¡Sorpréndeme!

Bihar के Gaya में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश के बाद मंदिर का हुआ शुद्धिकरणI NitishKumar| TejashwiYadav

2022-08-23 28 Dailymotion

"बिहार सरकार में मुस्लिम समुदाय से आने वाले एक मंत्री के मंदिर में प्रवेश ने सियासत गरमा दी है. दरअसल, बिहार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने गया के विष्‍णुपद मंदिर में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से साथ प्रवेश किया था. उनके मंदिर में प्रवेश करने और पूजा के दौरान वहां मौजूद रहने के कारण यह मामला तूल पकड़ने लगा है. इस घटना के बाद मंदिर को फल्गु नदी के जल से धोया गया और शुद्धिकरण किया गया, साथ ही भगवान विष्‍णु को भोग लगाया गया.

#Bihar #NitishKumar #TejashwiYadav #BJP #Gaya #HinduTemple #JDU #RJD #HWNews